Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी के इस जिले में 3 सगी बहनों समेत 4 बच्चियों की डूबकर मौत

4 girls died due to drowning
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊ: प्रतापगढ़ जिले में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर में चूल्हा बनाने के लिए बकुलाही नदी से कच्ची मिट्टी लेने गईं तीन सगी बहनों समेत चार की डूबने से मौत हो गई। आज सुबह करीब 9 बजे यह हादसा प्रतापगढ़ के महेशगंज के डिहवा जलालपुर गांव में हुआ।

मिट्टी लेने नदी गई थीं बच्चियां

जानकारी के अनुसार, गांव के जीतलाल सरोज की 13 साल की बेटी स्वाति, 10 साल की बेटी संध्या और 7 साल की चांदनी तथा उनके भाई पृथ्वीपाल की 7 साल की बेटी प्रियांशी मिट्टी लेने गई थीं। काफी देर नहीं लौटीं तो परिजनों ने तलाश शुरू की। उनके शव पानी में उतराया दिखे। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: UP: आफत बनकर आई आंधी-बारिश, बिजनौर में सिपाही की मौत-कई जगह जनहानि-जनजीवन अस्त-व्यस्त

प्रेमी युगल ने एक ही पेड़ से लटककर लगाई फांसी-पुलिस ने कही यह बात..