Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP: बुर्कानशीं महिला को Kiss कर भागा सुहेल-फिर थाने में लंगड़ाता आया नजर, बोला-बस एक बार..

in Meerut Suhail kissed woman and ran away-captured in CCTV

समरनीति न्यूज, लखनऊ: पश्चिमी यूपी के मेरठ में बुर्कानशीं महिला को Kiss करके भागे गुंडे को पुलिस ने धर-दबोचा। सुहेल नाम के इस गुंडे को पुलिस ने कायदे से ऐसा सबक सिखाया कि लंगडा़ते हुआ थाने में कान पकड़कर गिड़गिड़ाता रहा। बोला, बस एक बार माफ कर दो।

20 मई की बताई जा रही घटना

दरअसल, घटना 20 मई की लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमद नगर की बताई जा रही है। वहां से एक बुर्कानशीं महिला अपनी छोटी बेटी के साथ गुजर रही थीं। तभी एक मोपेड पर आए शोहदे ने उन्हें अचानक करीब आकर किस किया और भाग गया। सबकुछ इतनी जल्दी हुआ कि महिला कुछ समझ नहीं पाईं।

CCTV से पकड़ा गया शोहदा

इसके बाद युवक वहां से मोपेड लेकर भाग निकला। पुलिस ने सीसीटीवी से उसकी पहचान की। बाद में थाने लाकर कायदे से सबस सिखाया। फिर युवक लंगडा़ते हुए माफी मांगते और दोबारा कभी ऐसा न करने की बात कहकर गिड़गिड़ाता नजर आया। पुलिस ने बताया कि आरोपी सुहेल मेरठ के लिसाड़ी के लख्खीपुरा का निवासी है। उसके पिता का नाम निजामुद्दीन। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेज रही है।

ये भी पढ़ें: बेशर्मी पार्ट-2: हाइवे पर बीजेपी नेता ने महिला से संबंध ही नहीं बनाए, न्यूड डांस भी…धाकड़ का दूसरा Video Viral, गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: बेशर्मी: हाइवे पर BJP नेता की महिला संग दर्टी पिक्चर-बेहद अश्लील Video Viral, मची खलबली

बेशर्मी पार्ट-2: हाइवे पर बीजेपी नेता ने महिला से संबंध ही नहीं बनाए, न्यूड डांस भी…धाकड़ का दूसरा Video Viral, गिरफ्तार