समरनीति न्यूज, लखनऊ: पश्चिमी यूपी के मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में 11वीं के छात्र की दोस्त ने हथौड़े से हत्या कर दी। मृतक रोहटा रोड के रहने वाले किराना व्यापारी का इकलौता बेटा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए शव बरामद कर लिया है। आरोपी का कहना है कि मृतक उसकी गर्लफ्रेंड की न्यूड फोटो चोरी करके उसे ब्लैकमेल कर रहा था। इसलिए उसने मार डाला।
व्यापारी का इकलौता बेटा था अभिनव
जानकारी के अनुसार, कंकरखेड़ा क्षेत्र के वर्णिका सिटी के किराना व्यापारी का बेटा अभिनव (17) कक्षा 11 का छात्र था। बताते हैं कि वह मंगल पांडे नगर स्थित फिजिक्स वाला में शनिवार को रोज की तरह कोचिंग गया था। मगर देर शाम तक वापस नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की। पता चला कि कोचिंग की तो छुट्टी थी।
घर से कोचिंग गया, लेकिन नहीं लौटा
परिजनों को पता चला कि वह पड़ोसी युवक के साथ शॉप्रिक्स माल के पास घूमता देखा गया था। परिजनों ने पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभिनव की तलाश शुरू कर दी। बताते हैं कि सुबह 11:00 बजे अभिनव के
ये भी पढ़ें: संभल में सपा सांसद बर्क के घर लगा नया बिजली मीटर, मस्जिदों समेत 49 जगह पकड़ी गई थी करोड़ों की चोरी
साथ वर्णिका सिटी का ही उसका दोस्त आर्यन घूमते दिखा था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। रात 11 बजे तक युवक पुलिस को गुमराह करता रहा।
पुलिस ने शव बरामद कर की कार्रवाई
लेकिन बाद में थोड़ी सी सख्ती में हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर अभिनव का शव बरामद किया। इंस्पेक्टर विनय कुमार का कहना है कि गर्लफ्रेंड के चक्कर में
अभिनव की हत्या कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि हत्यारोपी का कहना है कि अभिनव ने उसकी गर्लफ्रेंड की न्यूड फोटो उसके मोबाइल से निकाल ली थी।
पिता का आरोप, टहलाती रही पुलिस
इसके बाद उसके गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल कर रहा था। यह बात जब उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे बताई तो उसने हत्या कर दी। मृतक छात्र अभिनव के पिता सुनील ने बताया कि वह मूलरूप से लिसाड़ी से रहने वाले हैं। अभी कंकड़खेड़ा थाना क्षेत्र में रोहटा रोड स्थित वर्णिका स्टेट कॉलोनी में बीते 9 साल से अपने साले के मकान में रह रहे हैं। परिवार में पत्नी कविता बेटी आराध्या (13) और बेटा अभिनव (17) था।
Encounter: चाचा-भतीजे की हत्या कर भागा सोनू मटका मेरठ में ढेर, दिल्ली पुलिस..