Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP: मैनपुरी में मंदिर में छात्रा को मारी गोलियां-सैयारा देखकर राक्षस बना सिरफिरा युवक

In Mainpuri crazy young man shot girl student in temple

समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आज एक खौफनाक घटना सामने आई। सैयारा फिल्म देखकर एक सिरफिरे युवक ने एक तरफा प्यार में मंदिर में घुसकर छात्रा को ताबड़तोड़ गोलियां मारीं। गंभीर हालत में छात्रा को सैफई रेफर कर दिया गया है। वारदात कर भागे सिरफिरे को पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही एनकाउंटर में धर-दबोचा। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

करनी पर कोई पछतावा नहीं, हंसता दिखा आरोपी

हालांकि, गोली लगने के बाद भी सिरफिरा राहुल दिवाकर हंसता दिखाई दिया। इससे साफ है कि उसे अपनी करनी पर कोई पछतावा नहीं रहा एसपी गणेश साहा ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।

मैनपुरी के चौथियाना मोहल्ले में वारदात से सनसनी

जानकारी के अनुसार, यूपी के मैनपुरी के मोहल्ला चौथियाना में रानी मंदिर के गर्भगृह में आज छात्रा दिव्यांशी राठौर (21) पूजा कर रही थी। इसी बीच आरोपी राहुल दिवाकर वहां पहुंचा और मंदिर के दरवाजे बंद कर लिए।

In Mainpuri crazy young man shot girl student in temple

एनकाउंटर में आरोपी को लगी पुलिस की गोली

इसके बाद रिवाल्वर से छात्रा पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। चार गोलियां लगने से छात्रा खून से लतपत होकर गिर पड़ी। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लोग गोलियों की आवाज सुनकर मंदिर की ओर भागे। वहां छात्रा खून से लतपत पड़ी दिखी। आरोपी को भागते हुए देखा गया।

छात्रा के बात करने से इंकार पर था बौखलाया

पुलिस सूत्रों का कहना है कि सिरफिरा युवक राहुल छात्रा पर जबरदस्ती बात करने का दवाब बना रहा था। मना करने पर उसने बौखलाहट में यह वारदात की। पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि उसने फिल्म सैयारा देखने के बाद वारदात को अंजाम दिया है। छात्रा के भाई की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट लिखी है।

गंभीर हालत में छात्रा सैफई मेडिकल कालेज रेफर

उधर, छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। छात्रा दिव्यांशी शनिवार सुबह लगभग साढ़े 8 बजे मंदिर में पूजा करने गई थी। एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह और इंस्पेक्टर फतेह बहादुर सिंह ने फोर्स के साथ आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने करहल रोड पर नगला जुला के पास आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें: यूपी: ACMO समेत 3 डाॅक्टर सस्पेंड, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का ताबड़तोड़ एक्शन

Breaking: एनकाउंटर में बच्ची से दुष्कर्म करने वाले को लगी पुलिस की गोली, पीड़िता कानपुर रेफर