समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। बोलेरों में बैठीं तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 11 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। हादसा मंगलवार सुबह महाराजगंज जिले में हुआ।
टायर फटने से पलटी बोलेरो
जानकारी के अनुसार, बृजमनगंज थाना क्षेत्र में फरेंदा-धानी मार्ग पर सिकंदराजीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास बोलेरो गाड़ी का टायर फट गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हादसे के वक्त बोलेरो की स्पीड 100 से भी ज्यादा थी। गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। बोलेरो में बैठीं छात्राएं पुरन्दरपुर क्षेत्र के समरधीरा स्थित पारस नाथ इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की थीं।
अस्पताल में 11 घायल भर्ती
ये छात्राएं बोलेरो बुक कराकर धानी में बोर्ड परीक्षा देने जा रही थीं। घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। लोगों ने किसी तरह छात्राओं को बाहर निकालने
ये भी पढ़ें: उरई: नशे में बोर्ड एग्जाम में ड्यूटी कर रहे थे स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस पहुंची और सस्पेंड
का प्रयास किया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र की करमहा बुजुर्ग की चांदनी पटेल, बरगदवा विशुनपुर की प्रीति और गायत्री की मौके पर ही मौत गई। वहीं छात्रा नंदनी, चांदनी, प्रियंका, रिमझिम, मनीषा, सोनी और चालक रियाज घायल हो गए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें: UP Board Exam: नशे में लड़खड़ाती छात्राएं पहुंचीं पेपर देने, पुलिस-शिक्षक हैरान
UP Board Exam: नशे में लड़खड़ाती छात्राएं पहुंचीं पेपर देने, पुलिस-शिक्षक हैरान