Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

राजधानी लखनऊ में प्रापर्टी डीलर से मांगी रंगदारी, गोमतीनगर इलाके का है मामला

समरनीति न्यूज, लखनऊः राजधानी लखऩऊ में एक प्रापर्टी डीलर से रंगदारी मांगे जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित प्रापर्टी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और मामले में कार्रवाई की मांग की है।  इसके बाद पुलिस महकमे के होश उड़ गए हैं।

बताया जाता है कि प्रापर्टी डीलर वरुण शुक्ला से डेढ़ लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। इतना ही नहीं फोन पर मांगी गई इस रंगदारी मांगने वाले ने खुद को माफिया डान बताया है। साथ ही धमकी दी है कि अगर अगर मांगी हुई रंगदाई नहीं दी गई तो वह उनको गोली मार देगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।