Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में गाय ने कूड़े में पड़ा शक्तिशाली देशीबम खाया, मुंह में फटने से हालत गंभीर

कानपुर के फीलखाना क्षेत्र में बम फटने वाली जगह पर मौजूद पुलिस बल।

समरनीति न्यूज, कानपुरः शहर के फीलखाना थाना क्षेत्र स्थित राम नारायण बाजार में कूड़े के ढेर में खाने को तलाश रही गाय ने गलती से वहां दबा पड़ा एक देशी बम खा लिया। गाय के मुंह में पहुंचते ही बम फट गया। इससे उसके मुंह के चीथड़े उड़ गए। गाय वहीं गिरकर तड़फने लगी। धमके की आवाज सुनकर लोग दौड़कर वहां पहुंचे।

फीलखाना क्षेत्र में आज सुबह हुई घटना से मचा हड़कंप, अलर्ट में पुलिस पर भी सवालिया निशान 

लोगों की इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस बम की सूचना पर मौके पर पहुंची लेकिन गाय की कोई मदद नहीं कर सकी। हांलाकि पुलिस ने कूड़े के ढेर में और बम न हों, इसकी पूरी तस्दीक की। क्षेत्र में बम फटने की सूचना पर हड़कंप मच गया।

किसी अपराधी पर है कूड़े में बम छिपाकर रखने का संदेह, पुलिस कर रही है मामले की छानबीन 

मौके पर एक-एक करके लगभग चार थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि इस बात की जांच की जा रही है बम वहां कैसे पहुंचा। बताते चलें कि इस वक्त त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस अलर्ट पर है।

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः कानपुर में अभी-अभी बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी से लूटे पांच लाख, हवा में चलाई गोली

इसके बावजूद कूड़े में देशी बम का पड़ा होना और फटना पुलिस की चौकसी पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रहा है क्योंकि यह बम किसी न किसी अपराधी ने ही संदिग्ध कारणों से वहां रखा या छिपाया होगा।