Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

सीएसजेएमयू : फिर बढ़ाई गई यूनिवर्सिटी में दाखिला की तारीख

समरनीति न्‍यूज़, कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने जा रहे छात्रों के लिए एक बार फिर से बड़ी खबर सामने आ रही है। वह ये है कि एक बार फिर से उनके एडमिशन की लास्ट डेट को बढ़ाकर 14 अगस्त कर दिया गया है। ऐसे में अब छात्र डब्लूआरएन जनरेट कर सकते हैं।

ऐसी मिली है जानकारी
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह डेट सिर्फ उन कॉलेजों के लिए बढ़ाई गई है, जिनके यहां अभी भी सीट खाली पड़ी हुई हैं। यह जानकारी सीएसजेएमयू के मीडिया इंचार्ज प्रो. संजय कुमार स्वर्णकार ने दी है। बता दें कि कई सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों ने एडमिशन की लास्ट डेट बढ़ाने की मांग की थी।

ये हैं वो कॉलेज
उन्‍होंने ये भी बताया कि इन कॉलेजों की 50 परसेंट से ज्यादा सीटें खाली हैं। वीसी प्रो. नीलिमा गुप्ता ने इन कॉलेजों की मांग को गंभीरता के साथ लेते हुए 14 अगस्त तक डब्लूआरएन जनरेट करने का आदेश जारी कर दिया है। अब जिन ऐडेड कॉलेजों में सीट खाली हैं, वहां भी छात्र प्रवेश ले सकते हैं।