समरनीति न्यूज, कानपुर: कानपुर में प्लाॅट के नाम पर लाखों की ठकी का मामला सामने आया है। पुलिस ने बीएसीएल रियल स्टेट के एमडी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पनकी पाॅवर हाउस के रिटायर्ड कर्मी रमाकांत मिश्रा (73) से प्लॉट के नाम पर लाखों की ठगी हुई। इसके बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस की इस कार्रवाई से रियल स्टेट कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
रिटायर कर्मचारी से ठगे थे लाखों रुपए
पुलिस ने देर रात आरोपी रियल स्टेट कंपनी के निदेशक बृजेंद्र सिंह समेत विष्णु सिंह, जितेंद्र सिंह और हिमांशु दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि यह कार्रवाई ऑपरेशन महाकाल के तहत हुई है। डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी का कहना है कि शुक्रवार देर रात बृजेंद्र सिंह समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: कानपुर में डबल मर्डर, किन्नर व उसके भाई की हत्या.. छानबीन में जुटी पुलिस
कानपुर में डबल मर्डर, किन्नर व उसके भाई की हत्या.. छानबीन में जुटी पुलिस
UP: जेलर समेत 4 जेलकर्मी सस्पेंड, हत्यारोपी के फरार होने पर सख्त एक्शन
29 साल की लड़की ने एक झटके में छोड़ी सरकारी बैंक की नौकरी-वीडियो शेयर कर बताई यह वजह..
सीतापुर: मासूम को उठा ले गया बंदरों का झुंड, पानी भरे ड्रम में डुबाया-मौत