
समरनीति न्यूज, हमीरपुर: आज रविवार सुबह बुंदेलखंड में छाए घने कोहरे ने कहर बरपाया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हमीरपुर में घने कोहरे में एक बोलेरो गाड़ी और बस की टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कोहरे के कारण टक्कर, घायल बांदा रेफर
यह हादसा मौदहा कोतवाली क्षेत्र के इचौली गांव के पास 71.8 किलोमीटर प्वाइंट के पास हुआ। बताते हैं कि पीछे से आ रही गुजरात की टूरिस्ट बस ने बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दी। इससे बोलेरो में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में बांदा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें: जालौन: थानाध्यक्ष की थाने में गोली लगने से मौत-महिला सिपाही के खिलाफ मुकदमा
पुलिस का कहना है कि बोलेरो सवार सभी मृतक महोबा के थाना खन्ना क्षेत्र के गयोड़ी गांव के रहने वाले थे। हादसा का कारण कोहरे में कम दृश्यता बताई जा रही है। बताते हैं कि बोलेरो सवार आठ लोग एक परिजन के लिए फूल लेकर प्रयागराज संगम जा रहे थे।
मृतकों में ये लोग शामिल, 4 घायल..
इसी बीच हादसा हो गया। मृतकों की पहचान सिद्धगोपाल यादव (60), राम सहोदर (40), घनश्याम (34) के रूप में हुई है। बताते हैं कि राम सहोदर और घनश्याम सगे भाई थे। उधर, घायलों में सोनू (38), आशाराम (40), राधेश्याम (48) और बोलेरो चालक विमल (20) शामिल हैं। मौदहा सीओ राजकुमार पांडेय, इंस्पेक्टर संतोष कुमार और चौकी प्रभारी मनोज पांडेय ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य कराया।
ये भी पढ़ें: Mahoba: महोबा में स्लीपर बस अनियंत्रित होकर खाई में घुसी, बाल-बाल बचे यात्री
झांसी: सर्राफा व्यापारी के बिगड़ैल बेटे ने महिलाकर्मी से की बेशर्मीभरी अभद्रता-गिरफ्तार
जालौन: थानाध्यक्ष की थाने में गोली लगने से मौत-महिला सिपाही के खिलाफ मुकदमा
Mahoba: महोबा में स्लीपर बस अनियंत्रित होकर खाई में घुसी, बाल-बाल बचे यात्री
चित्रकूट: पूर्व BJP विधायक पर अश्लील-भद्दे कमेंट्स-पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
झांसी: सर्राफा व्यापारी के बिगड़ैल बेटे ने महिलाकर्मी से की बेशर्मीभरी अभद्रता-गिरफ्तार
मॉडल की संदिग्ध हालात मौत-गले व प्राइवेट पार्ट पर चोटों के निशान, मुस्लिम बॉयफ्रेंड हिरासत में..
