Monday, December 9सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, 5 लोगों की मौत

UP : Tourist bus rams into truck on Lucknow Expressway, 5 killed

समरनीति न्यूज, लखनऊ : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात एक टूरिस्ट बस खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं लगभग 20 लोग घायल हो गए। घायलों को शिकोहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताते हैं कि टूरिस्ट बस में परिवार मथुरा से मुंडन कराकर लौट रहा था।

मथुरा से लखनऊ लौट रहा था परिवार

हादसा फिरोजाबाद के नसीरपुर थाना क्षेत्र में हुई। जानकारी के अनुसार लखनऊ के मोहिद्दीनपुर के संदीप अपने 5 वर्षीय बेटे सिद्धार्थ का मुंडन कराकर मथुरा से लखनऊ लौट रहे थे। रात लगभग

पौने 11 बजे थाना नसीरपुर क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या-49 के पास हादसा हो गया। हादसे में संदीप व बिटाना देवी सहित 5 लोगों की मौत हो गई। 20 घायलों में 7 की हालत गंभीर बनी है।

ये भी पढ़ें : देखें Video : ‘दरोगा जी’ ने चौकी में युवक पर दिखाया एक्शन, लाइन हाजिर-जांच भी शुरू