Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी वारदातः पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला तो भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

In Fathepur when a man was killed his wife with an ax mob beat him to death

समरनीति न्यूज, बांदा/फतेहपुरः आज बुधवार दोपहर फतेहपुर जिले में डबल मर्डर की एक वारदात ने सभी को हिलाकर रख दिया। जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सिमौर गांव में पति से आपसी विवाद में 2 साल से मायके में रह रही महिला को लेने पहुंचे नशेबाज पति ने अचानक कुल्हाड़ी से पत्नी पर हमला बोल दिया। जबतक परिवार के लोग उसे  रोक पाते ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। बेटी की हत्या होते देख बचाने आई सास और साली को भी हैवान बने युवक ने कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया। परिवार की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए।

In Fathepur when a man was killed his wife with an ax mob beat him to death

भीड़ न पहुंचती तो सास-साली की भी जाती जान

बताते हैं कि सास और साली की भी हत्या करने की कोशिश कर रहा हत्यारोपी भीड़ को देखकर भागने लगा। भीड़ ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की। घायलों महिलाओं को अस्पताल भिजवाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक पूजा यादव समेत कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है।

In Fathepur when a man was killed his wife with an ax mob beat him to death

2 साल से पिता के घर रहती थी विवाहिता

बताया जाता है कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के सिमौर गांव में नासिर (45) नाम का व्यक्ति अपनी ससुराल आया था। आज बुधवार दोपहर नशे की हालत में कुल्हाड़ी से उसने विवाद के बाद अपनी पत्नी अफसरी (40) ताबड़तोड़ प्रहार करके उसे मौत के घात उतार दिया। परिवार की महिलाओं का जरा भी अंदाजा नहीं था कि नासिर ऐसा कर सकता है।

In Fathepur when a man was killed his wife with an ax mob beat him to death

हमले में सास और साली भी घायल, भर्ती

बेटी को मरता देख बचाने दौड़ी सा सुघरिया व साली शबनम पर भी हत्यारोपी दामाद ने कुल्हाड़ी से हमला करते हुए उनकी जान लेना चाही। चीख-पुखार सुनकर मोहल्ले के लोग वहां इकट्ठा हो गए। घर में लाश देख और दो महिलाओं को घायल देख गांव वालों का खून खोल गया। भीड़ ने दामाद को पीट-पीटकर मार डाला। गांव में दिनदहाड़े इस तरह हुए दो हत्याओं से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोग अपने घरों में छिप गए। एएसपी पूजा यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और छानबीन की।

In Fathepur when a man was killed his wife with an ax mob beat him to death

छत्तीसगढ़ का रहने वाला था दामाद

बताया जाता है कि नासिर की अफसरी से शादी करीब 9 साल पहले हुई थी। वह छत्तीसगढ़ के लोमरी जूना का रहने वाला था। पिछले दो साल से अफसरी पति की आदतों से तंग आकर मायके आकर रहने लगी थी। हत्यारोपी निसार मंगलवार को सिमौर पहुंचा था। उसका कहना था कि वह पत्नी को सकुशल ले जाने आया है लेकिन आदतानुसार उसने बुधवार सुबह नशे करने के बाद पत्नी से झगड़ा करते हुए उसपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। लोगों का कहना है कि अगर मुहल्ले के लोग समय पर न आते तो नासिर सास और साली को भी मार डालता। भीड़ ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में पत्रकार की हत्या, सगे भाइयों ने प्रापर्टी के लिए कत्ल कर उन्नाव में फेंकी लाश

ये भी पढ़ेंः कानपुर में पत्रकार की हत्या, सगे भाइयों ने प्रापर्टी के लिए कत्ल कर उन्नाव में फेंकी लाश