Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

चित्रकूट, महोबा, सीतापुर और कानपुर नगर समेत 11 डीआईओएस का तबादला

लखनऊ ः  प्रदेश सरकार ने कानपुर नगर, चित्रकूट और सीतापुर समेत कुल 11 जिलों के डीआईओएस के कार्यक्षेत्रों में परिवर्तन करते हुए उनका तबादला कर दिया है। इस क्रम में नरेंद्र शर्मा को डीआईओएस सीतापुर, बलिराज राम को चित्रकूट, महेश कुमार गुप्ता को कानपुर नगर, राजकुमार यादव को बाराबंकी स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह  ब्रजेश मिश्रा को डीआईओएस जौनपुर, संगीता चौधरी को भदौही, दीपा तिवारी को हरदोई, महेंद्र कुमार को बलरामपुर, नजरूद्दीन अंसारी को संभल, राजू राणा को इटावा, मनोज अहिरवार को महोबा, का जिला विद्यालय निरीक्षक बनाकर भेजा गया है। बताया जाता है कि शिक्षा विभाग में अभी और तबादलों की तैयारी चल रही है। खासकर एक ही जगह पर जमे अधिकारियों को इधर से उधर किया जाएगा।