Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

Bijnor : शेर के हमले से हाथी के बच्चे की मौत, विभाग ने कराया पोस्टमार्टम

in Bijnor Baby elephant dies due to lion attack

समरनीति न्यूज, लखनऊ : बिजनौर के बढ़ापुर रेंज के गश्ती वनकर्मियों को ढकरिया बीट में शेर के हमले में हाथी के बच्चे की मौत हो गई। हाथी का डेढ़ माह का यह बच्चा वन कर्मियों को घायल हालत में मिला। उसे रेंज कार्यालय लाकर इलाज कराया गया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

DFO ने कही यह बात

डीएफओ आशुतोष पांडेय का कहना है कि बढ़ापुर के वनकर्मियों को शनिवार रात करीब 9 बजे ढ़करिया बीट में हाथी का बच्चा घायल हालत में मिला। उसकी उम्र लगभग डेढ़ माह के आसपास है। बताते हैं कि उसके सिर में

UP News : बेटी की सास से प्यार, फिर दोनों ने चुन ली खौफनाक राह..पढ़िए चौंकाने वाली खबर

गंभीर चोटें आई मिलीं थीं। वनकर्मियों की सूचना पर हाथी के घायल बच्चे को इलाज के लिए बढ़ापुर वन रेंज कार्यालय परिसर ले जाया गया। वहां उसका इलाज किया गया। लेकिन उसकी मौत हो गई।

बांदा में चिता पर हिलने लगा शव, कफन में लिपटा लेकर अस्पताल भागे परिजन, फिर हुआ ऐसा..

डीएफओ का कहना है कि हाथी के बच्चे को बाघ ने हमला कर घायल किया था। तीन पशु चिकित्सक के दल ने मृत हाथी के बच्चे के शव का पोस्टमार्टम भी किया। बाद में उसे मिट्टी में दफन किया।

ये भी पढ़ें : UP News : गाजियाबाद में होटल के कमरे में मिला शहजादी का शव, प्रेमी ने खुद ही परिवार को..