Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

सदमे में किसान की मौत, पुलिस पर पिटाई का आरोप, जाम के साथ हंगामा

जसपुरा में व्यक्ति की पुलिस पिटाई के बाद मौत का आरोप लगाकर शव रखकर जाम लगाए ग्रामीण व मृतक के परिजन।

समरनीति न्यूज, बाँदाः जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र में आज एक किसान की पुलिस की पिटाई के बाद सदमे से मौत का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि जसपुरा कस्बे में सोमवार शाम को दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद में गांव का फूलचंद्र निषाद भी बीच-बचाव कराने गया था। मामला किसी तरह निपट गया था लेकिन आज भी दोनों पक्षों में कहा सुनी हुई।

जिले के जसपुरा में विवाद के बाद पुलिस ने बुलाया था थाने, पिटाई भी की 

इसके बाद जसपुरा पुलिस ने दोनों पक्षों के साथ-साथ फूलचंद को भी बातचीत के लिए बुलाया। वहां पर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। आरोप है कि इस दौरान जसपुरा पुलिस ने फूलचंद को बुरी तरह से पीटा। इसके कुछ देर बाद छोड़ दिया। जसपुरा थाने से बाहर आते ही फूलचंद बैंक के सामने नीचे गिर पड़ा। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते उसने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ेंः माया के एक तीर से 2019 लोकसभा में सधेंगे कई निशाने

घटना से गुस्साए परिवार और ग्रामीणों ने पुलिस पर फूलचंद को बुरी तरह से पीटने का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीण दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। बाद में परिवार के लोगों का आरोप है कि जसपुरा थाना प्रभारी ने समझौता करवाकर फूलचंद को थाने बुलाकर एक सादे कागज में दस्तखत करवा लिए।

ये भी पढ़ेंः प्रदेश में 30 पुलिस अधीक्षकों के तबादले, कानपुर-रामपुर, बांदा और अमरोहा सभी बदले

बाद में गाली-गलौज करते हुए उसे बुरी तरह से पीटा था। उसकी हालत बिगड़ने पर उसे जसपुरा स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया था। वहां उसने दम तोड़ दिया। बाद में तहसीलदार और सीओ ने पहुंचकर लोगों को समझाकर शांत किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।