समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में बीते 24 घंटों में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। कालिंजर थाना क्षेत्र में स्कूटी पुलिया से टकराने से एक युवक की जान चली गई। वहीं मर्का और बबेरू क्षेत्र में भी दो लोगों की हादसों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कांलिजर के परसहर गांव के रामनरेश (35) शनिवार शाम बसराही से सब्जी लेकर स्कूटी से घर लौट रहे थे।
वाहन को साइड देने के चक्कर में..
बताते हैं कि बरूआ गांव के पास सामने से आ रहे वाहन को साइड देने के चक्कर में स्कूटी पुलिया से जा टकरा गई। रामनरेश गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में
ये भी पढ़ें: बांदा में कांग्रेसियों का बड़ा प्रदर्शन: कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में नारेबाजी
उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के भतीजे बाबूलाल का कहना है कि वह दो भाइयों में छोटे थे। मृतक अपने पीछे पत्नी गोमती के अलावा दो बेटी और एक बेटा छोड़ गए हैं।
बाइक सवार तुलसीदास की भी..
उधर, बबेरू कोतवाली क्षेत्र के देवरथा गांव के 20 वर्षीय तुलसी दास पुत्र शिव मिलन बाइक से घर जा रहे थे। जुगरेहली मोड़ पर वाहन की टक्कर से घायल हो गए। जिला अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई दिनेश ने बताया कि वह 4 भाइयों में तीसरे नंबर के थे।
साइकिल सवार को ट्रक ने रौंदा
तीसरी घटना मर्का थाना क्षेत्र में हुई। वहां कस्बा निवासी 65 वर्षीय गुलाब सिंह को साइकिल से घर जाते समय बालू लदे ट्रक ने टक्कर मारते हुए रौंद दिया।
ये भी पढ़ें: बांदा में ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ में उमड़ी भीड़-खूब लगे ‘भारत माता की जय’ के नारे
इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बबेरू स्वास्थ्य केंद्र से उन्हें रेफर कर दिया गया। परिजन फतेहपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। बताते हैं कि मृतक किसानी करते थे।
देशभर में बांदा में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज, झांसी-वाराणसी में भी पारा 44 पार, आज लू का अलर्ट