

समरनीति न्यूज, बांदा: अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा भारतीय नववर्ष पर नटराज संगीत महाविद्यालय में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसकी शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई। इस अवसर पर सभी कवियों ने अपनी-अपनी रचनाएं सुनाईं। एक दूसरे को नववर्ष की बधाइयां भी दीं।
अपने-अपने अंदाज में सुनाईं रचनाएं
इस अवसर पर कवि राजेंद्र तिवारी, केवल प्रसाद, राम प्रसाद ने जलाओ दीये रोशनी रचनाएं पेश कीं। इसी तरह आरसी योगा, राजेश तिवारी, गोपाल दास गुप्ता ने भी अपनी रचनाएं सुनाईं। योगेश कुमार, ठाकुर दास शर्मा, अनिल द्विवेदी, रीता गुप्ता, प्रभा निगम, रामजानकी शुक्ला, सरोज पटेल, कोमल विश्वकर्मा ने भी नव वर्ष पर काव्य पाठ किया।
ये भी पढ़ें: दरवाजा खटखटा कर दुष्कर्म आरोपियों को तलाश रही पुलिस-3 युवतियों से रईसजादों की दरिंदगी का मामला
दरवाजा खटखटा कर दुष्कर्म आरोपियों को तलाश रही पुलिस-3 युवतियों से रईसजादों की दरिंदगी का मामला
