
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में महिला की नृशंस हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई है। हत्यारों ने 3 मासूम बच्चों के साथ सो रही महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। फिर शव को घर के बाहर लाकर फेंक दिया। उसपर घास-फूस डालकर छिपाने की कोशिश भी की। सुबह एक बच्चे की आंख खुलने पर जब उसे मां नहीं दिखी तो वह रोने लगा।
नरैनी के पड़मई गांव की घटना
तब लोगों को घटना की जानकारी हुई। एएसपी शिवराज और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। जानकारी के अनुसार बीती रात नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पड़मई गांव के शारदा प्रसाद कुशवाहा की पत्नी आशा (32) घर में सो रही थीं। साथ में उनकी छोटी बेटियां शालिनी, शिवानी और बेटा अभिषेक भी
बांदा : ट्रैक्टर से कुचलकर इकलौते बेटे की मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप
सो रहे थे। बताते हैं कि रात में अज्ञात बदमाशों ने महिला आशा की ईंट-पत्थरों कूचकर हत्या कर दी। शव घसीटकर लगभग 100 कदम दूर मवेशी बाड़ा में फेंक दिया। सुबह मासूम बेटे अभिषेक की नींद खुली। उसने मां को नहीं देखा तो रोने लगा। घर के बाहर बरामदे में
मां के न मिलने पर रोने लगा बेटा
मौजूद बड़े बाबा श्रीपाल वहां पहुंचे। सभी ने तलाश शुरू की। गांव के आसपास के लोग भी आ गए। शव मवेशी बाड़ा में घासफूस से ढका मिला। सूचना पाकर एएसपी शिवराज सिंह, सीओ नरैनी और कोतवाली प्रभारी फोर्स के साथ पहुंचे। फॉरेसिक टीम ने भी
छानबीन की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के ससुर श्रीपाल का कहना है कि महिला के पति शारदा मुंबई में रहकर काम करते हैं। करवा चौथ के बाद वापस काम पर लौट गए थे। एएसपी शिवराज का कहना है कि अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखा गया है। हत्यारों का पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : CM Yogi को धमकी, 10 दिन में इस्तीफा दो, नहीं तो बाबा सिद्दीकी की तरह…पुलिस अलर्ट
