समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के अतर्रा रेलवे क्रासिंग के पास आज एक युवक का शव रेलवे पटरी पर मिला है। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र के लामा गांव के रहने वाले रामू शुक्ला ने मृतक की पहचान अपने बड़े भाई श्रीराम के रूप में की।
दिल्ली में रहकर काम करते थे श्रीराम
मृतक के भाई का कहना है कि उनके भाई श्रीराम दिल्ली में रहकर काम करते थे। एक महीने पहले दिल्ली से गांव आ गए थे। बुधवार को उसकी सास का देहांत हो गया था। वह पत्नी सुमन को छोड़ने हमीरपुर जिले के खंडेह गांव गए थे। वहां से लौटकर आने पर ट्रेन पटरी पर शव मिला है। मृतक के दो बच्चे भी हैं। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : बांदा : सिर में तमंचा सटाकर चलाई गोली, परिजनों ने बताई यह वजह..