

समरनीति न्यूज, बांदा: बीते 24 घंटों में बांदा में दो अलग-अलग हादसों में दो शादियों की कारें हादसे का शिकार हो गईं। हादसों में दूल्हे की भतीजी समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दूल्हे समेत 9 लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
फतेहपुर से दोस्त की शादी में शामिल होने आए थे अजय
जानकारी के अनुसार, बांदा के कमासिन थाना क्षेत्र में ग्राम खरौली के पास आज सुबह लगभग 4 बजे सड़क हादसा हो गया। केलान गांव
से बारातियों को लेकर लौट रही वैन आगे चल रहे डंपर में जा घुसी। हादसे में फतेहपुर के किसनपुर के रहने वाले अजय कुमार (45) की
मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: बांदा में बाइक सवार छात्र को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौत से परिवार में कोहराम
वहीं 4 अन्य बाराती घायल हो गए। पुलिस ने कटर मशीन की मदद से घायलों को वैन से बाहर निकाला। घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा गया। बताते हैं कि मृतक अजय अपने दोस्त की शादी में शामिल होने फतेहपुर से आए थे। वह अपने परिवार में दो बेटे और दो बेटियां छोड़ गए हैं।
नशे में चालक की लापरवाही से दूल्हे की कार पलटी
उधर, एक अन्य हादसे में बीती रात बांदा में पैलानी थाना क्षेत्र के हमीरपुर मार्ग पर तेज रफ्तार डिजायर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर पलट गई। हादसे में दूल्हे की
ये भी पढ़ें: UP: शादी से पहले हार्ट अटैक से दुल्हन की मौत, मातम में बदलीं खुशियां
भतीजी प्रियंका (17) की मौत हो गई। वहीं दूल्हा समेत 5 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
बांदा से हमीरपुर जिला जा रही थी बारात, अब मातम
यह बारात बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव से हमीरपुर जिले के पचखुराखुर्द गांव जा रही थी। खुद परिजनों ने बताया है कि कार गुल्लू नाम का युवक चला रहा था। शराब पीकर मोबाइल देखने लगा। तभी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद शादी की तैयारियां धरी की धरी रह गईं।
ये भी पढ़ें: यूपी के मंत्री नंदी ने बांदा में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान में कहीं ये बातें..
UP: शादी से पहले हार्ट अटैक से दुल्हन की मौत, मातम में बदलीं खुशियां
