

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में बीते 24 घंटों में सांप के काटने से एक छात्रा समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, कालिजर थाना क्षेत्र के मसौनी भरतपुर गांव के मुन्ना की बेटी मनीषा (18) 10वीं की छात्रा थीं।
स्कूल जाने के लिए तैयार होते समय घटना
बताते हैं कि सोमवार सुबह वह स्कूल जाने के लिए घर में तैयार हो रही थीं। इसी दौरान कपड़ों में छिपे सांप ने उन्हें काट लिया। वह चिल्लाते हुए बाहर आईं। बताते हैं कि परिवार के लोगों ने ओझा बुलाकर झाड़फूंक कराना शुरू कर दिया। सुधार न होने पर नरैनी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बबेरू क्षेत्र में हुई दूसरी घटना से कोहराम
वहीं दूसरी घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र के टोलाकला गांव में हुई। वहां योगेश सिंह (25) को घर में अलमारी से सामान निकालते समय सांप ने काट लिया। परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें: CO अनुज चौधरी का प्रमोशन-ASP बने, संभल में एक बयान से पाई थीं सुर्खियां
बांदा में स्कूल में शिक्षिका ने लगाए ठुमके-Video Viral-बीएसए ने बैठाई जांच
बांदा: ऑटो-बाइक में टक्कर-एक भाई की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
बांदा में कांग्रेसियों ने पंडित गोपीनाथ दनादन की पुण्यतिथि मनाई
शर्मनाक: बांदा ADM के स्टेनों का सबसे प्रतिष्ठित स्कूल में शिक्षक को गालियां देते Video वायरल..
