
समरनीति न्यूज, बांदा: पिता की पिटाई से नाराज बेटे ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, बदौसा थाना क्षेत्र के वकीलनपुरवा के पास भूपत वर्मा के बेटे पंकज (16) ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। बताते हैं कि ओझनपुरवा तुर्रा निवासी पंकज वर्मा अतर्रा स्थित गैरेज में काम करता था।
मां और बहन-भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल
जानकारी के अनुसार पिता ने किसी बात पर बेटे को दो थप्पड़ मार दिए थे। यह बात बेटे को इतनी बुरी तरह कि उसने खौफनाक कदम उठा लिया। आज सुबह वह घर से गैरज जाने की बात कहकर निकला था।
ये भी पढ़ें: UP: ‘हिंदू धर्म में भी होते हैं आतंकवादी’, इंस्पेक्टर को भारी पड़ा बयान…लाइन हाजिर
बाद में उसकी मौत की खबर घर पहुंची। बताते हैं कि मृतक तीन भाइयों में बड़ा था। अचानक इस घटना से मां शोभा, बहन और भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें: बांदा में पत्नी से अवैध संबंधों के शक में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या-आरोपी फरार
बांदा में पत्नी से अवैध संबंधों के शक में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या-आरोपी फरार
बांदा शहर में युवती ने लगाई फांसी-हाथों में मेहंदी और चेहरे पर फेसपैक..
पहले दिन बांदा पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत
