Saturday, January 10सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म-पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

in Banda Girl raped after entering her house-police arrested accused

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक 20 साल की युवती से घर में घुसकर दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती ने बचने के लिए शोर मचाते हुए विरोध किया। आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कुकर्म किया। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चिल्ला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप दुबे ने बताया कि दुष्कर्म आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा गया है।

चिल्ला थाना क्षेत्र में हुई घटना, घर में अकेली थी पीड़ित युवती

in Banda Girl raped after entering her house-police arrested accused

जानकारी के अनुसार, चिल्ला थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती घर में अकेली थी। युवती के पड़ोस में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। परिवार के लोग वहीं शोक प्रकट करने गए थे।

परिजन पड़ोस में गए तो दीवार कूदकर घर में घुस गया युवक

बताते हैं कि पड़ोसी नमित नामक अभियुक्त युवती अकेला जानकर घर में दीवार कूदकर घुस गया। उसने सोते समय युवती को दबोच लिया। उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती के विरोध करने पर मारपीट की और धमकी दी।

ये भी पढ़ें: बांदा में दर्दनाक हादसा, बाइक सवार दो दोस्तों की मौत-एक घायल

इसके बाद भाग निकला। युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोग भागकर वहां पहुंचे। पीड़ित परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। चिल्ला थाना प्रभारी अनूप दुबे के निर्देशन में पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता का डाॅक्टरी परीक्षण कराया है।

ये भी पढ़ें: बांदा में ईओ को दोस्त बनकर साइबर ठगों ने लगाया 48 हजार का चूना, रिपोर्ट दर्ज 

UP: चर्चा में चमचों के कारनामे.. बांदा में नेताओं के चमचे भी बदल रहे पाला

Breaking: बांदा में एनकाउंटर, 13 साल से फरार बदमाश हुआ गिरफ्तार

वीर बाल दिवस: बांदा कलेक्ट्रेट में डीएम ने बच्चों को किया सम्मानित

बांदा में व्यापारी नेताओं ने सरकार के इस फैसले का किया विरोध..

बांदा: बिसंडा में मंदिर में चोरी, देवी-देवताओं की मूर्तियां ले गए चोर

Banda: मंगेतर ने युवती से घर में घुसकर किया रेप! जांच में जुटी पुलिस