Saturday, January 10सही समय पर सच्ची खबर...

UP: बांदा में पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला-सात गिरफ्तार

in Banda deadly attack on policemen-seven arrested

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में पारिवारिक झगड़ा सुलझाने पहुंचे पुलिस कर्मियों पर एक पक्ष ने हमला कर दिया। फोर्स ने मौके पर पहुंचकर सिपाही व होमगार्ड को बचाया। पुलिस ने मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

बबेरू क्षेत्र से जुड़ा मामला

जानकारी के अनुसार, बबेरू कोतवाली में तैनात सिपाही अयोध्या प्रसाद डायल-112 पर झगड़े की सूचना पर परसौली गांव के निर्मलपुरवा पहुंचे। साथ में होगमार्ड राधेश्याम भी थे। बताते हैं कि यह सूचना उमाशंकर वर्मा ने दी थी।

ये भी पढ़ें: बांदा: घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म-पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

वहां आरोपी अजय कुमार, रमाशंकर, रामू, संतोष, शिवा, पवन व प्रीती ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। सिपाही का कहना है कि मफलर से उसका गला कसकर मारने की कोशिश की।

भाइयों का विवाद सुलझाने पहुंचे थे सिपाही-होमगार्ड

लात-घूंसों से पीटते हुए गड़ासे से हमलाकर सिपाही व होमगार्ड को घायल कर दिया। जानकारी मिलने पर बबेरू कोतवाली से इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहां से सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में सिपाही ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। वहीं पीड़ित उमाशंकर वर्मा ने भी कोतवाली में सभी सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखाया है।

ये भी पढ़ें: बांदा में मंत्री नंदगोपाल नंदी ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए ये निर्देश..

बांदा: घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म-पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Breaking: बांदा में एनकाउंटर, 13 साल से फरार बदमाश हुआ गिरफ्तार

वीर बाल दिवस: बांदा कलेक्ट्रेट में डीएम ने बच्चों को किया सम्मानित

Banda: अलग-अलग कुओं में छात्रा व युवक के शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने कही यह बात..

UP: चर्चा में चमचों के कारनामे.. बांदा में नेताओं के चमचे भी बदल रहे पाला