

समरनीति न्यूज, बांदा : सास-बहू के बीच विवाद कोई नई बात नहीं है। अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। मगर बांदा में एक अलग मामला सामने आया है। घरेलू विवाद में बहू ने सास के सिर पर पत्थर की चकिया मारकर उसकी जान ले ली। पति घर लौटा तो पत्नी ने उससे कहा कि मां ने खुद ही सिर पटक करके जान दी है।
ज्यादा देर नहीं टिका बहू का झूठ
हालांकि, बहू का झूठ ज्यादा देर नहीं टिका। पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की तो बहू ने भी सच बोल दिया। ससुर की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट लिखते हुए आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, बदौसा थाना क्षेत्र के शाहपुर सानी गांव के रहने वाले ओमकार यादव की पत्नी गोमती (45) का लहूलुहान शव घर में पड़ा मिला।
Weather : लखनऊ-बांदा-कानपुर समेत यूपी के इन 35 जिलों में होगी बारिश..
उनके सिर और गले पर गहरे चोटों के निशान थे। बताया जा रहा है कि घटना के समय ओमकार एक निमंत्रण में शामिल होने फतेहगंज गए थे। घर पर सास-बहू अकेली थीं। महिला का बेटा रोहित भी कहीं गया हुआ था। बताते हैं कि वह जब घर लौटा तो देखा कि मां मृत पड़ी थी।
सीओ अतर्रा भी मौके पर पहुंचे
उसकी पत्नी गुड़िया ने बताया कि मां चक्की पर सिर पटक-पटककर मर गई है। पिता के निमंत्रण से आने पर देर शाम पुलिस को सूचना दी गई। सीओ अतर्रा प्रवीण यादव ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। का कहना है कि खून से सनी चक्की बरामद हुई है। पुलिस की पूछताछ में बहू का झूठ ज्यादा देर नहीं टिका। एसओ जयचंद सिंह ने बताया कि ससुर की तहरीर पर बहू के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें : Banda : महिला डिग्री कालेज में सम्मान समारोह, इन प्रतिभाओं का बढ़ा मान..
