
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा शहर की स्वराज काॅलोनी में रहने वाले एक क्रिकेट खिलाड़ी की हादसे में मौत हो गई। यह हादसा गोयरा मोड़ के पास हुआ है। बताते हैं कि वहां बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। क्रिकेट प्रेमियों में घटना से शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार, मूलरूप से हमीरपुर जिले के भभई गांव के मोहित सिंह (23) पुत्र प्रदीप सिंह क्रिकेट खिलाड़ी थे।
मूलरूप से हमीरपुर जिले के रहने वाले थे मोहित
वह मौजूदा समय में स्वराज कॉलोनी में रहते थे। बताते हैं कि वह गुसियारी मैच खेलने गए थे। वहां से लौटते समय ननिहाल सिजवाही गांव में एक तेरहवीं संस्कार में शामिल हुए। इसके बाद घर लौटते समय उनकी बाइक गोयरा मोड़ के पास तेज रफ्तार में पेड़ से जा टकराई।

ये भी पढ़ें: बांदा: बेर्राव घटना की मजिस्ट्रियल जांच शुरू, पढ़ें पूरा मामला..

इससे वह घायल हो गए और कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। उधर, जब देर रात तक वह घर नहीं पहुंचे तो उनके बहनोई नीरज ने उनकी तलाश शुरू की। परिजनों ने पुलिस को भी सूचना दी थी। इसलिए पुलिस ने भी तलाश में जुटी थी। बताते हैं कि पुलिस को वह गोयरा मोड़ के पास लहूलुहान हालत में पड़े मिले।
5 बहनों में इकलौते भाई-मां का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। स्टेडियम के कोच शिव प्रताप सिंह ने बताया कि मोहित क्रिकेट खिलाड़ी थे। वह बच्चों को क्रिकेट भी सिखाते थे। मृतक पांच बहनों में अकेले भाई थे। मां ऊषा सिंह समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें: Breaking: बांदा में बड़ा हादसा, ठेकेदार समेत 3 दोस्तों की मौत-परिवारों में कोहराम
Breaking: बांदा में बड़ा हादसा, ठेकेदार समेत 3 दोस्तों की मौत-परिवारों में कोहराम
