समरनीति न्यूज, बांदा: आज कांग्रेसियों ने राइफल क्लब और दूसरे मुद्दों को लेकर जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में डीएम से मुलाकात की। उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि राइफल क्लब आजादी के पूर्व से लेकर अब तक जनसभाओं और खेलकूद के लिए पहचाना जाता है।
कहा, नगर पालिका की साठगांठ से जमीन बेचने का कुचक्र
बांदा विकास प्राधिकरण खुद का कार्यालय स्थापित करना, नगर पालिका परिषद से साठ-गांठ कर भूमि को बेचने का कुचक्र रच रहा है। इसे लेकर खेल प्रेमियों, साहित्यकारों और बुद्धिजीवियों में रोष है। इस दौरान सीमा खान, आदित्य कुमार सिंह, मो. इदरीश, द्वारिकेश मंडेला, संजय द्विवेदी दनादन, बलदेव वर्मा आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: बांदा में तैनात पुलिसकर्मी का निधन-महकमे में शोक की लहर
Banda: 21 साल की गुड़िया की मौत से उठे सवाल, हत्या और आत्महत्या में उलझा मामला