Sunday, December 14सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में 60 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, हत्या की आशंका

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र में एक 60 वर्षिय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। मरने वाले की पहचान नहीं हो पा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टमके लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि कस्बा के मुख्य चौराहे पर बने प्रतीक्षालय में कस्बे के लोगों ने एक लगभग 60 वर्षिय वृद्ध का शव पड़ा देखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मरने वाली की पहचान कराने की पुलिस ने काफी कोशिश की। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुछ लोगों का कहना है कि मरने वाला व्यक्ति चित्रकूट से अमावस्या मेला से लौटने वाला श्रद्धालु हो सकता है। वहीं कुछ लोगों ने मामले में हत्या की भी आशंका जाहिर की है। लोगों का कहना है कि हो सकता है कि उसकी हत्या करके शव को यहां डाल दिया गया हो। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना का खुलासा हो सकेगा।