Wednesday, January 14सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी: BJP अध्यक्ष का ‘बुल्डोजर वेलकम’ चर्चा में..लखनऊ से अयोध्या पहुंचे थे पंकज चौधरी

UP: in Ayodhya BJP President's bulldozer welcome in news

समरनीति न्यूज, लखनऊ: अयोध्या में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का ‘बुल्डोजर वेलकम’ चर्चा में छा गया है। राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर खूब कानाफूसी हो रही हैं। दरअसल, यूपी भाजपा अध्यक्ष सोमवार को राजधानी लखनऊ से भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंचे थे।

सपा से निष्काषित विधायक ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर बुल्डोजरों से बरसाए फूल

वहां सपा से निष्कासित गोसाईगंज से विधायक अभय सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष का बुल्डोजरों से पुष्प वर्षा कराकर अलग अंदाज में स्वागत किया। सियासी पंडित इस स्वागत में राजनीतिक निहितार्थ तलाश रहे हैं।

12 से ज्यादा बुल्डोजर हाईवे पर सड़क के दोनों किनारों पर लाइन से खड़े कर वेलकम

जानकारी के अनुसार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के स्वागत को विधायक ने जुबेरगंज बाजार के पास हाइवे पर 12 से ज्यादा बुल्डोजर खड़े कराए।

ये भी पढ़ें: यूपी: ब्राह्मण विधायकों की ‘डिनर डिप्लोमेसी’ पर नए BJP प्रदेश अध्यक्ष नाराज कहा-नकारात्मकता से दूर रहें..

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की कारों का काफिला जब वहां पहुंचा तो इन बुल्डोजरों से फूल बरसाए गए। इस बुल्डोजर वेलकम के प्रदेश की राजनीतिक में सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Lucknow: विधानसभा से असंबद्ध हुए ये तीन विधायक, अखिलेश यादव ने निकाला था पार्टी से बाहर

Lucknow: विधानसभा से असंबद्ध हुए ये तीन विधायक, अखिलेश यादव ने निकाला था पार्टी से बाहर

Lucknow: राजनाथ सिंह बोले, विकसित भारत का रास्ता उत्तर प्रदेश से निकलेगा

दिल्ली पहुंचे सीएम योगी, PM Modi से मुलाकात की, अध्यक्ष नितिन नबीन से भी मिलेंगे

अयोध्या राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश, कश्मीरी अबू अहमद शेख गिरफ्तार

BJP विधायक का निधन: बरेली में मंत्री की बैठक में हार्ट अटैक, शोक की लहर