समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के पैलानी क्षेत्र में साड़ी और खप्टिहाकला खदानों में होने वाले अवैध खनन को उजागर करती ‘समरनीति न्यूज’ की खबर का बड़ा असर हुआ है। डीएम जे.रीभा के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की पूरी टीम ने साड़ी और खप्टिहाकला खदानों पर छापे मारते हुए बड़ी कार्रवाई की है।
प्रशासन की कार्रवाई से बालू माफियाओं में मचा हड़कंप
प्रशासन की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया। प्रशासनिक अधिकारियों को खदानों पर कई बिना नंबर के ओवरलोड 18 ट्रक-डंपर मिले। इन वाहनों को पुलिस के सिपुर्द कराते हुए डीएम ने आरटीओ विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
बताते हैं कि साड़ी खदान मध्य प्रदेश के हिमांशू मीणा के नाम आवंटित है, इस खदान पर मध्य प्रदेश के बालू माफियाओं द्वारा अवैध खनन की गंभीर शिकायतें हैं।
दोनों खदानों के खिलाफ हो सकती है बड़ी कार्रवाई
इसे लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किए। ‘समरनीति न्यूज’ ने अवैध खनन और किसानों की बात को प्रमुखता से प्रकाशित किया। आज जिलाधिकारी श्री मति रीभा ने प्रशासनिक टीम के साथ साड़ी और साथ में पास की खप्टिहाकला खदान पर भी कार्रवाई की।
ये भी पढ़ें: खनिज निदेशक रोशन जैकब का बांदा की खदानों पर छापा, खनिज अधिकारी शैलेंद्र सिंह निलंबित..
सांड़ी खदान पर 12 ओवरलोड वाहन ऐसे मिले जो एक्सटेन्डेड बॉडी अथवा टेम्पर्ड नम्बर प्लेट के थे।
इसी तरह खपटिहाकला की खदान खंड में 4 वाहन एक्सटेन्डेड बॉडी एवं 2 वाहन टेम्पर्ड रजिस्ट्रेशन नंबर के ओवरलोड मिले।
टेम्पर्ड नंबर प्लेट वाले ओवरलोड ट्रक और डंपर मिले
साथ ही तहसीलदार पैलानी व खान अधिकारी बांदा को सांड़ी खदान तथा नायब तहसीलदार जसपुरा व खान निरीक्षक को खपटिहाकला खदान की जांच की जिम्मेदारी दी।
सूत्रों का कहना है कि दोनों खदानों पर अवैध खनन मिला है। बड़ी कार्रवाई निश्चित मानी जा रही है। उधर, डीएम ने जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी है। बताते चलें कि इन खदानों पर जमकर अवैध खनन की शिकायतें आती हैं। दोनों ही खदानें जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री रामकेश निषाद की विधानसभा क्षेत्र में हैं।
संबंधित मुख्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिंक करें.. बांदा में अवैध खनन के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन-साड़ी खदान में मध्य प्रदेश से माफियाओं का आतंक-ज्ञापन