Saturday, December 13सही समय पर सच्ची खबर...

खबर का असर: महाराणा प्रताप चौराहा सेल्फी प्वाइंट का अतिक्रमण साफ-प्रशासन ने हटवाए अवैध होर्डिंग्स

Impact of news: Selfie point encroachment cleared, administration removed illegal hoardings

समरनीति न्यूज, बांदा: महाराणा प्रताप चौराहे पर सेल्फी प्वाइंट पर अतिक्रमण को लेकर ‘समरनीति न्यूज’ की खबर का बड़ा असर हुआ है। प्रशासन ने सेल्फी प्वाइंट पर लगे अवैध होर्डिंग्स हटवा दिए। इतना ही नहीं महाराणा प्रताप चौराहे के आसपास के अन्य अवैध होर्डिंग्स भी हटवाए गए हैं।

आसपास के अवैध होर्डिंग्स भी हटाए

यह कार्रवाई जिलाधिकारी जे.रीभा के निर्देशों पर की गई है। दरअसल, ‘समरनीति न्यूज’ ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। साथ ही

Impact of news: Selfie point encroachment cleared, administration removed illegal hoardings

“बांदा नगर पालिका का कारनामा, सेल्फी प्वाइंट बना अवैध होर्डिंग्स का अड्डा” शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। प्रशासन ने इस खबर का संज्ञान लेते हुए चंद घंटों में अवैध होर्डिंग्स हटवाकर अतिक्रमण साफ करा दिया। इस तरह नगर पालिका की मनमानी पर डंडा भी चल गया।

ये भी पढें: यूपी में 11 IPS के तबादले, दीपक कुमार बने आगरा के पुलिस कमिश्नर-कई SP बदले, पढ़ें लिस्ट..

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ‘समरनीति न्यूज’ कार्यालय का किया उद्घाटन, विश्वसनीयता-निष्पक्षता को सराहा

UP: दामाद संग भागी सास का थाने में सरेंडर बोली-अब यही पति-इन्हीं के साथ बिताऊंगी जिंदगी