Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

खबर का असर: 8वीं तक के स्कूल बंद-भारी बारिश के चलते बांदा डीएम ने दिए आदेश

school news

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में बाढ़ और अतिवृष्टि के बावजूद स्कूलों में छुट्टी घोषित न होने पर ‘समरनीति न्यूज’ की खबर का बड़ा असर हुआ है। जिलाधिकारी जे. रीभा के आदेश पर 5 अगस्त के लिए जिलेभर के कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। डीएम के आदेशों के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी की ओर से सभी स्कूलों को छुट्टी के निर्देश दिए गए हैं।

BSA ने जारी किए स्कूलों को निर्देश

Impact of the news: Schools from class 1 to 8 closed-DM J.Reebha issued orders

बताते चलें कि 3 अगस्त को ‘समरनीति न्यूज’ ने लगातार बारिश और बाढ़ के बावजूद जिले में बच्चों के स्कूलों में छुट्टी न होने की खबर प्रकाशित की थी। यह खबर “बांदा में भारी बारिश के बीच स्कूल जाने को मजबूर नौनिहाल” शीर्षक से प्रकाशित हुई थी। आज प्रशासन ने 5 तारीख के लिए स्कूलों को बंद कर दिया है।

Impact of the news: Schools from class 1 to 8 closed-DM J.Reebha issued orders

 

ये भी पढ़ें: बांदा में भारी बारिश के बीच स्कूल जाने को मजबूर नौनिहाल

दुखद: बांदा में नहर में डूबकर प्रधानाध्यापिका की मौत, 17 घंटे बाद शव मिला