

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक बड़ी दर्दनाक घटना सामने आई है। जिले के तिंदवारी कोतवाली क्षेत्र में चेकडैम पार करते समय दंपती डूब गए। दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बरामद कर लिया है। सीओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र की घटना
जानकारी के अनुसार तिंदवारी के मिजौरा गांव के राजाराम (45) अपनी पत्नी राजाबाई (45) के साथ पास के गांव चिल्ला क्षेत्र के महेंदू में एक गौशाला में काम करते थे। बुधवार शाम को वे दोनों अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में दोनों गांवों के बीच पड़ने वाली बरसाती नदी (चेक डैम) पार करते समय पति-पत्नी उसमें गिरकर डूब गए।
ये भी पढ़ें : बांदा में विवाहिता फिरोजा की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप
मृतक दंपती अपने पीछे दो बेट और दो बेटियां छोड़ गए हैं। ग्राम प्रधान शिवनायक सिंह का कहना है कि दंपती मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते थे। परिवार बेहद गरीब है और बच्चे काफी छोटे हैं। गांव के लोगों ने प्रशासनिक सहायता की भी मांग की है।
ये भी पढ़ें : UP : सेल्फी के चक्कर में पूरा परिवार खत्म, ट्रेन से कटकर दंपती और मासूम की मौत
