Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

‘लड़कों से गलती हो जाती है..’ ब्रजेश पाठक के बयान पर विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

Uproar over statement of Deputy CM BrajeshPathak in Assembly

समरनीति न्यूज, लखनऊ: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के एक बयान से आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में हंगामा मच गया। स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया। सपा विधायकों ने डिप्टी सीएम के बयान को लेकर विधानसभा में प्रदर्शन भी किया।दरअसल, समाजवादी पार्टी विधायक समरपाल सिंह के एक सवाल पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि ‘सपा वाले नेताजी की हर बात मानते हैं तो क्या वह बात भी मानेंगे कि लड़कों से गलती हो जाती है।’

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘बताइये क्या अपमान हुआ’

डिप्टी सीएम पाठक के इस बयान से विधानसभा में सपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। वे डिप्टी सीएम से माफी मांगने की मांग उठाने लगे। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मामले को शांत करने का प्रयास किया। यहां तक विधानसभा अध्यक्ष कुर्सी से खड़े हो गए। अध्यक्ष ने कहा कि ‘आप बताइये कि क्या अपमान हुआ है, वह माफी मंगवाएंगे।’

ये भी पढ़ें: Lucknow: 7 विधायकों ने अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर की बैठक, आज हो सकती है चर्चा

यह भी कहा कि हर बात को निगेटिव न लीजिए। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने भी खड़े होकर विरोध जताया। हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने मोर्चा संभालते हुए कहा कि सदन में किसी का नाम नहीं लिया गया है। मुलायम सिंह यादव सभी के आदरणीय नेता हैं। इसके बावजूद विपक्ष के विधायक नहीं माने।

ये भी पढ़ें: UP: प्रख्यात लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने सीएम योगी को भेंट की ‘चंदन किवाड़’

यूपी बजट: छात्राओं को स्कूटी देगी सरकार, 2 फ्री सिलेंडर और ये भी..