
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में स्कूली बच्चों की एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। रिमझिम बरसात के बावजूद इस तिरंगा यात्रा में लगभग 1500 बच्चों ने सहभागिता की।
आयुक्त ने दिखाई हरी झंडी-डीआईजी ने किया नेतृत्व

बच्चों का उत्साह और जोश देखते बन रहा था। वे लगातार देशभक्ति के नारे लगा रहे थे। हर तरफ ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदेमातरम की गूंज’ सुनाई दे रही थी।

इस तिरंगा यात्रा का आयुक्त अजीत कुमार, डीआईजी राजेश एस. ने नेतृत्व किया। दोनों उच्चाधिकारी आगे-आगे चलकर सभी का उत्साह बढ़ाते रहे।

वहीं डीएम जे.रीभा, एसपी पलाश बंसल, सीओ पीयूष पांडे समेत लगभग सभी अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह यात्रा पुलिस लाइन से शुरू होकर महाराणा प्रताप चौक होते हुए शहर के कई प्रमुख चौराहों से गुजरी। स्कूली बच्चे कतारबद्ध ढंग से चलते दिखाई दिए। रिमझिक फुहारों के बीच देशभक्ति का जुनून दिखाई दिया।
ये भी पढ़ें: बांदा: ऑटो-बाइक में टक्कर-एक भाई की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें: बांदा में स्कूल में शिक्षिका ने लगाए ठुमके-Video Viral-बीएसए ने बैठाई जांच
