
समरनीति न्यूज, कानपुर: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में आज तड़के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इसमें पांच डाक्टर्स की मौत हो गई। एक डाॅक्टर घायल भी हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहीं शवों को मर्चरी में रखवा दिया गया है।
डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकराई स्कार्पियो
हादसा उस समय हुआ जब स्कार्पियों गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ जा रहे ट्रक से जा टकराई। जानकारी के अनुसार, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तड़के लगभग साढ़े 3 बजे किमी संख्या 196 के पास यह हादसा हुआ। हादसे में सैफई मेडिकल कालेज के 5 डॉक्टरों दर्दनाक मौत हो गई।
लखनऊ से आगरा जा रहे थे सभी डाक्टर्स
बताते हैं कि ये सभी डाॅक्टर लखनऊ में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। घायल डाॅक्टर को अस्पताल भिजवाया। वहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
1 घायल डाॅक्टर मेडिकल कालेज में भर्ती
वहीं डाॅ. जयवीर सिंह निवासी बुद्ध विहार (मुरादाबाद) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। बताते हैं कि सभी सभी डाॅक्टर पीजी कर रहे थे। मृतकों में डा. अनिरुद्ध वर्मा(29), डा. संतोष मौर्य(40), डा. अरुण कुमार(34), डा. नरदेव(35) और एक अज्ञात शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : UP: ‘मौत का रास्ता’ : PWD के 4 इंजीनियरों पर मुकदमा, अधूरे पुल से कार गिरने से गई थीं 3 जानें
UP: ‘मौत का रास्ता’ : PWD के 4 इंजीनियरों पर मुकदमा, अधूरे पुल से कार गिरने से गई थीं 3 जानें
