Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

महोबा में भीषण हादसा, कार सवार महिला समेत चार की मौत-महाकुंभ से लौट रहे थे सभी

Horrific accident in Mahoba, four people including woman in car died

समरनीति न्यूज, बांदा/महोबा: कानपुर-सागर हाइवे पर कस्बा श्रीनगर के पास आज शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे एक ट्रक ने आल्टो कार को टक्कर मार दी। यह हादसा बरा नाला के पास हुआ। बताते हैं कि तेज रफ्तार ट्रक टक्कर मारने के बाद कार को लगभग 50 मीटर तक घसीटता ले गया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक भोपाल के रहने वाले थे। सभी कार से महाकुंभ से घर लौट रहे थे।

महोबा के एसपी भी मौके पर पहुंचे

एसपी पलाश बंसल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार, हादसे में नरेश नागर, अवधेश नागर तथा चालक भूरा गुर्जर निवासीगण हिनौती सड़क बैसरिया रोड भोपाल की मौके पर ही मौत हो गई।

महाकुंभ से लौट रहे थे कार सवार

ये लोग महाकुंभ से भोपाल लौट रहे थे। घायल 23 वर्षीय पूजा नागर निवासी अरनिया माता थाना नीमच जिला राजगढ़ को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। वहां उन्होंने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। चालक मौके से भाग निकला है। उसकी तलाश की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें: UP: आखिर इस जिले में क्यों सड़कों के चौड़ीकरण पर उठ रहे सवाल? PWD अधिकारियों-ठेकेदारों..

UP: आज से करवट बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश का अलर्ट