Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

अखिलेश यादव के घर के बाहर लगी ऐसी होर्डिंग…राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं

hoardings-putup-outside-akhileshyadavs-residence-discussed-in-political-circles-up

समरनीति न्यूज, लखनऊ: सपा मुखिया अखिलेश यादव के आवास के बाहर ऐसी होर्डिंग लगी है जिसपर लिखीं बातें राजनीतिक
गलियारों में चर्चा का विषय बन गई हैं। दरअसल, सपा मुखिया अखिलेश यादव सहित नेता और कार्यकर्ता मिल्कीपुर उप चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए भाजपा और चुनाव आयोग पर लगातार हमलावर हैं।

चुनाव आयोग और भाजपा पर हमलावर सपा मुखिया

इसी कड़ी लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग स्थित सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवास के पास एक होर्डिंग लगी दिखी। इस होर्डिंग पर लिखा गया है कि, ‘चिट्ठी न कोई संदेश जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गए’.., विनम्र श्रद्धांजलि चुनाव आयोग।’ साथ में एक फोटो भी लगी है जिसमें अखिलेश यादव समेत कई नेता खड़े हैं।

राजधानी लखनऊ में चर्चा का विषय रही यह होर्डिंग

उनके हाथों में एक सफेद कपड़ा भी है। कपड़े पर ‘चुनाव आयोग’ लिखा है। राजधानी के राजनीतिक गलियारों में इस होर्डिंग को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं। बताते चलें कि इससे

ये भी पढ़ें: अखिलेश बोले, ‘चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा’

पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए कहा था कि ‘चुनाव आयोग मर गया है, उसे सफेद कपड़ा (कफन) भेंट करना पड़ेगा।’

UP: मिल्कीपुर में भाजपा की बड़ी जीत, 61,639 वोटों से जीते चंद्रभानु