Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ-कानपुर में दिन में अंधेरा-जमकर बारिश, ओले गिरने से मौसम सुहाना

Heavy rain in Lucknow-Kanpur, hail also fell-mercury dropped- weather became pleasant

समरनीति न्यूज, लखनऊ: राजधानी लखनऊ और कानपुर में गुरुवार को अचानक मौसम ने ऐसी करवट बदली कि लोग हैरान रह गए। जमकर बारिश हुई और धमाके के साथ बिजली कड़कती रही। खूब ओले भी गिरे। पारा लुढ़कर नीचे आ गया और मौसम ठंडा हो गया। गुरुवार सुबह होते ही घने काले बादलों के तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई। दिन में रात का नजारा दिखाई दिया।

दिन में अंधेरा-हेड लाइट जलाकर चले वाहन

घने बादलों से अंधेरा छा गया। तेज बारिश से पारा लुढ़का तो मौसम सुहाना हो गया। इसी तरह कानपुर में भी तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। लोगों को उमसभरी गर्मी से

Heavy rain in Lucknow-Kanpur, hail also fell-mercury dropped- weather became pleasant

राहत मिली है। दिन में काले बादलों से घना अंधेरा हो गया। इस वजह से दिन में लोग वाहनों की हेड लाइट जलाकर चलते दिखाई दिए।

सीतापुर, बाराबंकी और रायबरेली में भी अच्छी बारिश

चकेरी, श्यामनगर, नौबस्ता, कल्याणपुर, जाजमऊ और फूलबाग तथा सिविल लाइन जैसे कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला।

ये भी पढ़ें: प्रधानाध्यापक के खिलाफ शिक्षिका से छेड़छाड़ की रिपोर्ट, यह है पूरा मामला..

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से आंधी-बारिश आई है। लखनऊ और आसपास सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली में भी अच्छी बारिश हुई है।

UP: 3 बच्चों की मां ने इंटर के छात्र से की शादी, धर्म बदलकर शबनम से बनी शिवानी