Saturday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में दिल दहला देने वाली घटना, स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने कई किलोमीटर तक घसीटा, दर्दनाक मौत-धू-धूकर जले..

heart-wrenching incident in Banda, a scooty-riding woman was dragged by truck for several kilometers truck burnt to death

समरनीति न्यूज, बांदा : नए साल पर दिल्ली में एक छात्रा को कार सवार युवकों ने कई किमी तक घसीटकर दर्दनाक मौत दी। आज बांदा में उसी से मिलती-जुलती एक बड़ी दर्दनाक घटना हुई। एक स्कूटी सवाल महिला को ट्रक चालक कई किमी तक घसीटता हुआ ले गया। स्कूटी और महिला घिसटते चले गए। बाद में महिला दर्दनाक मौत हो गई। वहीं स्कूटी के पेट्रोल से ट्रक और महिला का शव धू-धूकर जल गए।

heart-wrenching incident in Banda, a scooty-riding woman was dragged by truck for several kilometers truck burnt to death

बुधवार देर शाम करीब 7 बजे कृषि विश्वविद्यालय में तैनात कनिष्ठ लिपिक महिला पुष्पा सिंह (32) पत्नी स्व. रंजीत सिंह विश्वविद्यालय से सब्जी लेने निकली थी।

heart-wrenching incident in Banda, a scooty-riding woman was dragged by truck for several kilometers truck burnt to death

गेट से निकलते हुए ही एक ट्रक ट्राला ने उनको टक्कर मार दी। वह स्कूटी समेत ट्रक के नीचे जा गिरीं। ट्रक चालक डर में ट्रक को और तेजी से भगाता हुआ वहां से करीब 3 किमी दूर मवई के आगे जाकर रुका।

heart-wrenching incident in Banda, a scooty-riding woman was dragged by truck for several kilometers truck burnt to death

वहां तक महिला स्कूटी समेत ट्रक के नीचे घसीटती चली गई। बाद में पेट्रोल में रगड़ से आग लग गई। इससे ट्रक भी धू-धूकर जलने लगा।

heart-wrenching incident in Banda, a scooty-riding woman was dragged by truck for several kilometers truck burnt to death

तब ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। सूचना पर जबतक पुलिस पहुंची और आग बुझाई, महिला और स्कूटी जलकर राख हो गईं।

heart-wrenching incident in Banda, a scooty-riding woman was dragged by truck for several kilometers truck burnt to death

मृतक महिला लखनऊ के गोमती नगर की रहने वाली पुष्पा सिंह (32) पत्नी स्व. रंजीत सिंह हैं। करीब तीन साल पहले उनके पति की मौत हो गई थी। उनकी जगह पर ही पुष्पा को जाब मिली थी। हादसा आज शाम करीब 7 बजे के आसपास का बताया जा रहा है।

‘समरनीति न्यूज’ कार्यालय पहुंचे UPCLDF चेयरमैन (राज्य मंत्री स्तर) वीरेंद्र तिवारी से खास बातचीत

ये भी पढ़ें : समरनीतिन्यूज Dear Doctor : क्या चेचक में है निमोनिया का भी है खतरा, कौन सा लें कफ सिरप ? पढ़िए डाक्टर की बात