Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में धूमधाम से हुआ गहोई नूतन वर्ष एवं प्रतिभा सम्मान समारोह

Gahoi New Year and Pratibha Samman ceremony was held with great fanfare in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में गहोई समाज की ओर से हर साल की तरह इस बार भी समाज के मेधावी और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रमोद सेठ सीए नवसेज फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया। यह सम्मान इंटरमीडिएट और हाई स्कूल के छात्रों को स्व. उमा अशोक रावत की पुण्यस्मृति में दिया गया। कार्यक्रम में बांदा शहर के मंदिर प्रांगण में गहोई समाज के अध्यक्ष अमित सेठ भोलू, कोषाध्यक्ष भुवनेंद्र रावत, महामंत्री पंकज रावत ने मेधावी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया।

मेधावी छात्र इंटरमीडिएट सिद्धार्थ सेठ को एवं माही सेठ को हाई स्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर 5100-5100 रुपए नगद एवं स्मृति चिह्न भेंट किए गए। साथ ही प्रमाणपत्र, शील्ड और पढ़ाई के लिए मल्टीनेशनल कंपनी का ब्लूटूथ देकर सम्मानित किया गया। मेधावी छात्रा दिव्यांशी, रूसिया, वैष्णवी रावत, ध्रुव सेठ, सिद्धार्थ सेठ श्रेयांश बड़ोनिया, सुमित बड़ौनिया, अवंतिका रावत, सिद्धांत गुप्ता, सानवी रावत सहित 20 बच्चों को सम्मानित किया गया।

Gahoi New Year and Pratibha Samman ceremony was held with great fanfare in Banda

विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ को गहाई किंग चुना गया। श्रेया आकर्षक इंस्टिट्यूट की निर्देशिका अंजू रानी दमेले को गहोई क्वीन के खिताब से नवाजा गया। नूतन वर्ष कार्यक्रम के दौरान बहुत ही मनोरंजक 1 मिनट शो, म्यूजिकल चेयर एवम तुरंत लाओ तुरंत पायो जैसे कार्यक्रम भी आयोजित हुए।

डांस कंपटीशन में जूनियर वर्ग में संध्या रावत फर्स्ट आरू सेठ सेकंड दर्श गुप्ता थर्ड सीनियर वर्ग वर्ग डांस कंपटीशन में पंखुड़ी प्रथम, मेहंदी प्रतियोगिता में साक्षी रावत प्रथम, बबीता ददरिया द्वितीय, श्वेता ददरिया तृतीय स्थान पर रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में श्रेया सेठ, बबीता ददरिया प्रथम, साक्षी रावत द्वितीय, श्वेता ददरिया तृतीय स्थान पर रहीं। संचालन पंकज रावत ने किया। निशा गुप्ता, दीपाली गुप्ता ने भी भाग लिया। इंजीनियर संतोष कुमार मसुरहा, पंडित जेएन कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता, डॉ केशव गुप्ता, संतोष सुहाने, दिलीप रावत, मनीष नगरिया आदि मौजूद रहे।

समरनीतिन्यूज Dear Doctor : क्या चेचक में है निमोनिया का भी है खतरा, कौन सा लें कफ सिरप ? पढ़िए डाक्टर की बात