
समरनीति न्यूज, लखनऊ: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इस समय पूरे देश में राजनीतिक माहौल गरम है। खासकर उत्तर प्रदेश में बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक काफी तेज है। इसी बीच आज मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर एक अलग ही जुगलबंदी नजर आई। सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पटना एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले घूमते-खिलखिलाते नजर आए। इस दिलचस्प नजारे का किसी ने वीडियो बना लिया।
सोशल मीडिया पर खूब हो रहीं चर्चाएं

सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। साथ ही अलग तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं। चर्चाएं इसलिए भी हैं क्यों कि अक्सर सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव और केशव मौर्य एक-दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी करते रहते हैं। बताते चलें कि आज बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान थम गया है।
बिहार में 6 नवंबर को है पहला चरण
बिहार में विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को है। सभी राजनीतिक दल बिहार चुनाव में एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। इसी बीच अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य की इन तस्वीरों और वीडियो ने राजनीतिक गलियारों में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। कुछ लोग इसे ‘राजनीतिक शालीनता’ बता रहे हैं। वहीं कुछ लोग ‘राजनीतिक संयोग’ भी कह रहे हैं। बहरहाल, दोनों ही नेता बिहार में अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार के लिए गए हुए थे।
ये भी पढ़ें: BJP: बिहार चुनाव से निकलेगी यूपी की राह, मुख्यमंत्री की पीएम मोदी और शाह-नड्डा से मुलाकात..
BJP: बिहार चुनाव से निकलेगी यूपी की राह, मुख्यमंत्री की पीएम मोदी और शाह-नड्डा से मुलाकात..
