Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

हमीरपुर में बाइक सवार की अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत, कई किमी लगा जाम

हादसे के बाद पुल पर पड़ा बाइक सवार का शव देखते हुए गुजरते अन्य लोग।

समरनीति न्यूज, हमीरपुरः सदर कोतवाली के बेतवा पुल पर आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें एक बाइक सवार व्यक्ति की बुरी तरह से अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस 

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक की पहचान की कोशिश कर रही है। मौके पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लगने से वहां जाम लग गया है। जानकारों का कहना है कि हादसे के बाद कई किमी का लंबा जाम लग गया था। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला।

ये भी पढ़ेंः बांदा में नहाते समय कुएं में गिरीं बुजुर्ग महिला, निकाले जाने से पहले डूबकर हुई मौत