Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर : जिम ट्रेनर ने कारोबारी की पत्नी की हत्या कर आफिसर्स कंपाउंड में गाढ़ा शव

Gymtrainer killed businessman's wife and buried her deadbody in DM residence compound

समरनीति न्यूज, कानपुर : कानपुर से एक बेहद सनसनीखेज खबर सामने आई है। सिविल लाइंस स्थित ग्रीनपार्क से 4 महीने पहले लापता हुई कारोबारी की पत्नी की हत्या कर दी गई। हत्या महिला के ही जिम ट्रेनर ने की है। हत्या के बाद इस दरिंदे ने महिला के शव को वीआईपी रोड पर डीएम कंपाउंड से सटे ऑफिसर्स क्लब परिसर में ले जाकर गाढ़ दिया। जो कि बेहद सुरक्षित इलाका माना जाता है। यही वजह रही कि पुलिस भी इस हत्यारोपी के कबूलनामे से हैरान रह गई।

देर रात लगभग 12 बजे निकाला गया शव

बीती देर रात करीब 12 बजे शव को कंकाल के रूप में बरामद किया गया। मृतका की पहचान उसके पति ने कपड़ों और बालों से की है।

Gymtrainer killed businessman's wife and buried her deadbody in DM residence compound
एकता गुप्ता (फाइल फोटो)

24 जून को घर से निकलीं एकता, फिर नहीं लौटीं

जानकारी के अनुसार कानपुर के सिविल लाइंस के गोपाल विहार बिन्नी विला सोसायटी में कारोबारी राहुल गुप्ता परिवार के साथ रहते हैं। बीती 24 जून को उनकी पत्नी एकता गुप्ता (32) रोजाना की तरह ग्रीनपार्क स्टेडियम में जिम गई थीं। फिर वह वापस नहीं लौटीं। परिवार के लोगों ने काफी तलाश की। पति ने रायपुरवा के शक्करमिल खलवा के रहने वाले जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट लिखाई। दरअसल, उसी दिन से जिम ट्रेनर भी गायब था।

Gymtrainer killed businessman's wife and buried her deadbody in DM residence compound
हत्यारोपी विमल सोनी।

जिम ट्रेनर के दुस्साहस से सभी हैरान

पति का आरोप था कि जिम ट्रेनर ने पत्नी को प्रोटीन शेक के साथ नशीला पदार्थ दिया। इसके बाद साथ लेकर चला गया। पुलिस ने आरोपी कल गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ की गई। थोड़ी सख्ती पर हत्यारोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया। हत्यारोपी ने पुलिस को बताया कि उसने महिला एकता की हत्या कर शव को डीएम आवास के बाद आफिसर्स कंपाउंड परिसर में दफना दिया है। सूचना पर पति भी वहां पहुंच गए। देर रात एडिश्नल पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था हरीश चंद्र, महिला के पति और अन्य लोगों की मौजूदगी में खुदाई की गई। वहां कंकाल मिला।

Gymtrainer killed businessman's wife and buried her deadbody in DM residence compound
एकता गुप्ता (फाइल फोटो)

पति ने 4 महीने पहले लिखाई थी रिपोर्ट

पति ने पत्नी के लोअर और बालों से उसकी पहचान की। शरीर कंकाल बन चुका था। हत्याकांड के खुलासे से सभी हैरान हैं। दरअसल, पहले यही माना जा रहा था कि कारोबारी की पत्नी एकता अपनी मर्जी से जिम ट्रेनर के साथ गई हैं। 4 माह पूर्व कारोबारी ने पुलिस को जो तहरीर दी थी। उसमें कहा भी गया था कि पत्नी के बैंक खातों से लाखों की नकदी और गहने गायब हैं।

अति सुरक्षित क्षेत्र में ले जाकर गाढ़ा शव

सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात तो यह है कि जिस वीआईपी रोड स्थित जिलाधिकारी आवास से सटे ऑफिसर्स क्लब परिसर से एकता का शव बरामद हुआ है। उसके आसपास सरकारी कई न्यायिक-प्रशासनिक अधिकारियों के आवास हैं। कई बड़े कारोबारियों के प्लैट और घर भी इसी इलाके में हैं। ऐसे में अति सुरक्षित माने जाने वाले इस क्षेत्र में महिला के शव को ले जाना और फिर दफन करना। यह खुद में बड़ा दुस्साहस और हैरान कर देने वाला है।

ये भी पढ़ें : चित्रकूट में नर्स से गैंगरेप, विरोध पर आंखों पर पट्टी बांधकर पीटा, 4 के खिलाफ मुकदमा