


समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आज बांदा पहुंचीं। कुलाधिपति के तौर पर उन्होंने बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक वितरित किए।
350 छात्र-छात्राओं को दीं उपाधियां

साथ ही 350 छात्र/छात्राओं को उपाधियां प्रदान कीं। इससे पहले राज्यपाल श्रीमती पटेल ने आर्ट गैलरी एवं म्यूजियम का उद्घाटन भी किया।कार्यक्रम में पूसा कृषि अनुसंधान नई दिल्ली के निदेशक श्री चिरूपमल्ली निवास राव भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में कुलपति प्रो0 एसवीएसराजू, कुलसचिव डाॅ. एसकेसिंह, पद्मश्री उमाशंकर पांडे, आयुक्त अजीत कुमार, डीआईजी राजेश एस, जिलाधिकारी श्रीमती जे रीभा, पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: भावुक हुईं सांसद इकरा, बोलीं-मुझे मुल्ली कहा-मेरे पिता को भी गालियां दीं..
भावुक हुईं सांसद इकरा, बोलीं-मुझे मुल्ली कहा-मेरे पिता को भी गालियां दीं..
बांदा में कांग्रेस ने तेज की MLC चुनाव की तैयारियां, फार्म बांटे
लापरवाही या मिलीभगत? बांदा शहर में काल बनकर दौड़ रहे बालू-गिट्टी के ओवरलोड ट्रैक्टर
दर्दनाक: बांदा में ट्रक ने छात्रा को रौंदा, मौत…आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
Banda: खाना न बनाने पर पति ने पत्नी को डांटा-फांसी लगाकर दी जान
