समरनीति न्यूज, कानपुर: प्रेमिका को इनोवा में घुमाने के लिए एक सिरफिरे प्रेमी ने कुछ कर गुजरने की ठान ली। मगर उसका रास्ता अपराध से भरा था। उसने बैंक लूट की तैयारी की और साइकिल से तमंचा-चाकू लेकर पहुंच गया। वहां बैंक कर्मचारियों ने साहस दिखाया और उसे धर-दबोचा। हांलाकि, चाकू से हमले में बैंक मैनेजर और कर्मचारी घायल हो गए, लेकिन बैंक लुटने से बचा लिया। प्रेमी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उससे पूछताछ की और फिर जेल भेज दिया।
कानपुर के घाटमपुर में हुई घटना
जानकारी के अनुसार, कानपुर के घाटमपुर में लूट करने से पहले लुटेरे लवीश को बैंक कर्मियों ने धर दबोचा। आरोपी लवीश पतारा के संचितपुर गांव का रहने वाला है। वह बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है। उसके पास से एक तमंचा और कुछ नुकीली चीजें मिली हैं। उसने शनिवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लूट की कोशिश की। बैंक के शाखा के प्रबंधक वीरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि रोज की तरह शनिवार सुबह बैंक खुली। कैशियर प्राणनाथ शुक्ला, सिक्योरिटी गार्ड सुनील व
घटना से कस्बे में मच गया हड़कंप
महिला कर्मचारी सपना रोजाना के कामकाज में लगे थे। बताया कि लगभघ पौने 11 बजे चेहरे पर मास्क लगाकर एक युवक बैंक में घुसा और चाकू से गार्ड के चेहरे और गर्दन पर वार कर दिया। गार्ड ने भी हिम्मत दिखाई और युवक से
Big News: प्रयागराज महाकुंभ में आग लगी, कई शिविर जलकर हुए राख
भिड़ गया। शाखा प्रबंधक वीरेंद्र और कैशियर शुक्ला ने युवक को पकड़ने की कोशिश की। हमलावर ने उन दोनों को भी जख्मी कर दिया। बताते हैं कि लगभग आधे घंटे तक भिड़ने के बाद एक हमलावर को सभी ने काबू कर लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।
सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी भी
डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव, एसीपी घाटमपुर रंजित कुमार ने आरोपी को हिरासत में लिया। घायल बैंक कर्मियों को अस्पताल ले जाया गया। घायल गार्ड और आरोपी युवक को हैलट रेफर किया गया है। आरोपी की पहचान अवधेश मिश्रा के बेटे लवीश मिश्रा के रूप में की गई है। वर्तमान में वह तिवारी होटल के पास धर्मपुर बंबा में रह रहा है।
प्रेमिका के साथ गया था घूमने वहां..
पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह प्रेमिका के साथ घुमने गया था। वहां उसकी प्रेमिका ने कहा था कि अगर इनोवा होती तो बहुत अच्छा होता। इसपर उसने इनोवा खरीदने की ठान ली। मगर रुपए नहीं थे तो इसके लिए बैंक लूटने की योजना बनाई। युवक ने पुलिस को बताया कि वह प्रेमिका से सच्चा प्यार करता है। इसलिए उसकी मांग तो पूरी करनी ही थी। बहरहाल, पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में आग: सीएम योगी ने किया दौरा-अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश