
समरनीति न्यूज, लखनऊ: चलती नमो भारत (रैपिड ट्रेन) की सीट पर एक कपल का बेहद अश्लील हरकतों वाला वीडियो वायरल हुआ है। यह कपल अश्लीलता की सारी हदें पार कर रहा है। इसमें नजर आ रही छात्रा स्कूल ड्रेस में है। वहीं युवक सफेद स्वेटर पहने दिख रहा है। बताते हैं कि यह प्रेमी युगल गाजियाबाद के दुहाई स्टेशन से ट्रेन में चढ़ा था। इसके बाद दोनों ने अश्लील हरकतें शुरू कर दीं।
गाजियाबाद-मेरठ चलने वाली नमो भारत रैपिड ट्रेन से जुड़ा मामला
वीडियो वायरल होने के बाद लोग हैरान हैं। वहीं आम लोगों में नाराजगी भी है। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद और मेरठ पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

नमो भारत की सुरक्षा में रहने वाली केंद्रीय सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) की टीम भी जांच में लगी है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने युवक और छात्रा के बारे में प्रारंभिक जानकारी जुटा ली है।
Video Viral करने वाले कर्मचारी को किया गया नौकरी से बर्खास्त
वहीं जिस कर्मचारी ने इस वीडियो को इंटरनेट पर वायरल किया था, उसे सेवा बर्खास्त कर दिया गया है। दरअसल, शुक्रवार रात इंटरनेट मीडिया पर चार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
ये भी पढ़ें: बेशर्मी-2: हाइवे पर बीजेपी नेता का महिला संग न्यूड डांस…धाकड़ का दूसरा Video Viral, गिरफ्तार
इन वीडियो में स्कूल ड्रेस पहने छात्रा और उसकी बगल सीट पर बैठा युवक चलती नमो भारत ट्रेन में सीट पर ही अश्लीलता करते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि छात्रा जिस स्कूल की ड्रेस पहने है। वह स्कूल गाजियाबाद में है। जांच में सामने आया है कि ट्रेन में सवार होते ही दोनों ने अश्लीलता शुरू कर दी थी।
गाजियाबाद के एक स्कूल की ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही थी छात्रा
इसके बाद मेरठ साउथ स्टेशन तक दोनों ने सारी हदें ही पार कर दीं। छात्रा युवक की गोद में बैठकर हरकत करती दिख रही है। फिर दोनों अपने कपड़े ठीक करते देखे जा रहे हैं। उस समय कोच में बहुत कम सवारियां बैठी थीं। दोनों की अश्लील हरकतें कोच में लगे कैमरों में रिकार्ड हो गई।
मेरठ और गाजियाबाद दोनों जगहों की पुलिस जांच में जुटीं
मेरठ के एसएसपी डा. विपिन ताडा का कहना है कि एसपी क्राइम के नेतृत्व में पुलिस की टीम बनाकर जांच कराई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स का कहना है कि नमो भारत ट्रेन में लगे सीसीटीवी में यह घटना रिकार्ड हुई है।
ऐसे मामलों को रोकने के लिए अभियान चलाएगा विभाग
एक कर्मचारी ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को देने की बजाय इसे इंटरनेट पर वायरल कर दिया। उस कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया है। कहा कि ट्रेन में इस तरह की हरकतें रोकने के लिए अभियान चलाया जाएगा। हालांकि, वीडियो नवंबर महीने का है। इंटरनेट पर इस कपल के चार वीडियो वायरल हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बेशर्मी: हाइवे पर BJP नेता की महिला संग दर्टी पिक्चर-बेहद अश्लील Video Viral, मची खलबली
बेशर्मी-2: हाइवे पर बीजेपी नेता का महिला संग न्यूड डांस…धाकड़ का दूसरा Video Viral, गिरफ्तार
बेशर्मी: हाइवे पर BJP नेता की महिला संग दर्टी पिक्चर-बेहद अश्लील Video Viral, मची खलबली
