Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : पहले फेसबुक पर दोस्ती, फिर अश्लील वीडियो-दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल, अब पुलिस..

obscene videos-dirty game of rape and blackmailing in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : सोशल मीडिया की आभासी दुनिया में पनपते झूठे-गंदे रिश्तों से युवक-युवतियों की जिंदगी बर्बादी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। पुलिस सख्त कार्रवाई भी करती है। इसके बावजूद न कोई सुधरने को तैयार है और न कोई समझने को। अब उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। इसमें एक विवाहिता की उसके फेसबुक फ्रेंड ने जिंदगी ही बर्बाद कर दी।

ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा, रुपए भी ऐंठे-अब 5 लाख की डिमांड

पहले दोस्ती की, फिर उसका अश्लील वीडियो बनाया और फिर ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल खेला। विवाहिता का आरोप है कि आरोपी युवक उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। ब्लैकमेल करके कई हजार रुपए ले चुका है। अब वीडियो और फोटो डिलीट करने के बदले में 5 लाख रुपए की डिमांड कर रहा है।

खुद को लाचार पाकर पीड़िता ने लगाई पुलिस से गुहार, कार्रवाई के निर्देश

खुद को लाचार पाते हुए पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई है। आरोपी नरैनी क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। पीड़ित विवाहिता शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली हैं। जानकारी के अनुसार, शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र दिया है। उनका आरोप है कि कुछ महीने पहले फेसबुक पर नरैनी क्षेत्र के एक व्यक्ति से जान-पहचान हो गई थी।

ऐसे शुरू हुआ पूरा मामला, आरोपी व्यक्ति नरैनी क्षेत्र का रहने वाला

पुलिस को दिए प्रार्थनापत्र में महिला ने आरोप लगाया है कि उक्त व्यक्ति एक दिन उनके घर आ पहुंचा और नहाते समय अश्लील वीडियो बना लिया। अश्लील फोटो भी खींच लीं।

ये भी पढ़ें : बांदा में महिला टीचर का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, FB फ्रैंड ने 25 लाख ऐंठे-अब वीडियो वायरल..

फिर ब्लैकमेल करते हुए कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला का कहना है कि आरोपी वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर मनमानी करता रहा।

महिला ने कहा, अबतक 35 हजार ले चुका, अब मांग रहा 5 लाख रुपए

महिला का कहना है कि कई बार में आरोपी 35 हजार रुपए ऐंठ चुका है। अब अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर डिलीट करने के बदले 5 लाख रुपए की डिमांड कर रहा है। साथ ही न देने पर पति और बच्चों को मारने की धमकी भी देता है। महिला का यह भी कहना है कि आरोपी कहता है कि उसके ऊपर 3 केस चल रहे हैं। एक और चलने लगेगा उसे फर्क नहीं पड़ेगा। उधर, पुलिस अधीक्षक ने मामले में थाना पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें : लड़कियों को अफीम चाटते हुए रील बनाना पड़ा भारी, दो बहनें हुईं गिरफ्तार-तीसरी नाबालिग