Wednesday, December 10सही समय पर सच्ची खबर...

Lucknow: बांदा के पूर्व CMO भ्रष्टाचार में दोषी मिले-बदायूं में हैं तैनात, पढ़ें पूरा मामला

Former Banda CMO Dr Anil Srivastava found guilty in corruption investigation,

समरनीति न्यूज, लखनऊ/बांदा: बांदा में तैनात रहे तत्कालीन सीएमओ डाॅ. अनिल कुमार श्रीवास्तव वर्तमान में वह बदायूं में तैनात हैं। इस बीच बांदा में हुई आशा चयन प्रकिया के एक मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच में वह दोषी पाए गए हैं।

बांदा में आशा चयन प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के आरोप

दरअसल, उनके बांदा में सीएमओ रहते आशा चयन प्रक्रिया में उनपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे। यह मामला तब विधानसभा में भी गूंजा था। शासन ने इसकी जांच चित्रकूटधाम मंडल के मंडलीय अपर निदेशक को दी थी।

विधानसभा में गूंजा था भ्रष्टाचार का यह मामला

सूत्रों का कहना है कि इस जांच में बांदा सीएमओ डॉ. श्रीवास्तव को दोषी पाया गया। अब उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई शुरू हो चुकी है। बताते हैं कि बांदा में तैनाती के दौरान उनका कार्यकाल काफी विवादित रहा। कई बार उनपर गंभीर अनिमितताओं के आरोप लगे। सूत्रों की माने तो इन मामलों में सीएमओ आफिस के बाबुओं की भूमिका भी संदिग्ध रही है।

ये भी पढ़ें: Lucknow: सीएम योगी से मिलीं स्वर्ण पदक विजेता बबीता नागर और पहलवान राजेश भाटी

ये भी पढ़ें: खास खबर: युवा इन स्वरोजगार ऋण योजनाओं का लाभ उठाकर संवारें भविष्य..

UP: एसडीएम अर्चना अग्निहोत्री सस्पेंड, यह वजह आई सामने