समरनीति न्यूज, बांदा: रेलवे स्टेशन पर आज एक बड़ा हादसा रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों की सूझबूझ से टल गया। प्लेटफार्म नंबर-1 के पास वाले ट्रैक पर खड़ी माल गाड़ी के सभी वैगन पेट्रोल से भरे थे। अचानक इसके एक पेट्रोल भरे वैगन के ऊपर ढक्कर के पास से धुआं निकलने लगा। प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों ने देखा तो शोर मचाया।
झांसी रेलवे पीआरओ ने कही यह बात..
यात्रियों में खलबली सी मच गई। झांसी रेलवे पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वैगन के ढक्कन के पास से धुआं निकला था। समय रहते स्थिति नियंत्रित कर ली गई। सुरक्षा के लिहाज से अभी वैगन को रोककर रखा गया है। सुरक्षा जांच के बाद ही आगे भेजा जाएगा। एक यात्री ने बताया कि विस्फोट होने का भय भी लगा।
यात्रियों ने शोर मचा रेलवे कर्मियों को किया सचेत
रेल अधिकारियों को जब पता चला तो कर्मचारियों के साथ आनन-फानन छोटे फायर सिलेंडरों व पाउडर के साथ मौके पर पहुंचे। तेजी से छिड़काव शुरू किया। गनीमत रही कि धुएं को काबू कर लिया गया। रेलवे स्टेशन प्रबंधक मनोज शिवहरे, सहायक स्टेशन प्रबंधक, टीआई समेत रेलवे के मैकेनिकल विभाग के अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंच गए। रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों की तत्परता से स्थिति को बिगड़ने से रोक लिया गया।
ये भी पढ़ें: 16 IPS अफसरों के तबादले, इन जिलों के SP बदले…पढ़ें पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: भीषण हादसे में चार दोस्तों की मौत, तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकराई..
Encounter: दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में ढेर
16 IPS अफसरों के तबादले, इन जिलों के SP बदले…पढ़ें पूरी लिस्ट